बैतूल पुलिस का विशेष कांबिंग गश्त अभियान: 85 वारंटी गिरफ्तार, जिलेभर में पूरी रात चला सघन अभियान
संदीप वाईकर
बैतूल पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के मार्गदर्शन में जिलेभर में विशेष कांबिंग गश्त अभियान चलाया गया। दिनांक 8 अप्रैल 2025 की दरमियानी रात बैतूल जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल ने सघन गश्त करते हुए प्रभावी कार्रवाई की।
इस अभियान में सभी अनुविभागीय अधिकारी (SDOP) एवं थाना प्रभारियों ने स्वयं अपनी उपस्थिति में पुलिस बल के साथ अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए त्वरित कार्रवाई की। इस दौरान स्थायी, फरारी एवं गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ के साथ ही गुंडा व निगरानी बदमाशों की सघन चेकिंग की गई।
प्रमुख उपलब्धियां:
लंबे समय से फरार 35 स्थायी वारंटी एवं 50 गिरफ्तारी वारंटी सहित कुल 85 वारंटी गिरफ्तार
गौवंश अधिनियम, आर्म्स एक्ट, मारपीट, जुआ एक्ट, चोरी, वन अधिनियम, आबकारी, लूट एवं डकैती जैसे गंभीर अपराधों में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी
अप्रैल 2025 में अब तक कुल 44 स्थायी वारंट एवं 180 गिरफ्तारी वारंट तामील
58 गुण्डा/निगरानी बदमाश एवं जिला बदर व्यक्तियों की चेकिंग
बैतूल पुलिस की सतर्कता से अपराधों पर प्रभावी रोकथाम
कांबिंग गश्त अभियान के तहत बैतूल पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। थाना क्षेत्रों में गुंडा, निगरानी बदमाशों एवं जिला बदर अपराधियों की चेकिंग से अपराधों पर नियंत्रण की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे, ताकि असामाजिक तत्वों को क्षेत्र में अशांति फैलाने से रोका जा सके।
बैतूल पुलिस की जनता से अपील
बैतूल पुलिस जिले के नागरिकों से अपील करती है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। इससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी और जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाया जा सकेगा