पुलिस प्रशासन कि मौजदूगी में सफल हुआ भीलप्रदेश एकता महासम्मेलन
वक्ताओं ने मंच से एक स्वर में उठाई भील प्रदेश की मांग
झाबुआ : राजेश सोनी
जिले के ग्राम खवासा स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में प्रथम भीलप्रदेश एकता महासम्मेलन का सफलतम आयोजन संपन्न हुआ।कार्यक्रम आदिवासी परिवार की सामाजिक ईकाई भीलप्रदेश मुक्ति मोर्चा द्वारा आयोजित किया गया था ।
कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी उत्सव आखातीज़ कि परम्परा का निर्वहन करते हुए किया गया।राजस्थान से पधारे आदिवासी परिवार के सामाजिक कार्यकर्ता हीराभाई दामा ने सर्वप्रथम कृषि के आदिम औज़ार हल की पूजा भीली संस्कृति के अनुरूप की। साथ ही आदिवासी क्रांतिकारी बिरसा मुंडा,टंट्या भील,राणा पूंजा भील, डॉ भीमराव आंबेडकर के तस्वीरें पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
कार्यक्रम में महाराष्ट्र,गुजरात, राजस्थान एवम् मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों से सामाजिक कार्यकर्ता आयोजन में सम्मिलित हुए।
राजस्थान से पधारे सामाजिक कार्यकर्ता भंवरलाल परमार ने आदिवासी संस्कृति के संरक्षण की बात कही ।धरियावद, सैलाना,आसपुर,चौरासी के विधायकों ने विधानसभा में भीलप्रदेश के गठन की मांग विधानसभा सत्र में रखने की बात कही।आदिवासी परिवार के सामाजिक कार्यकर्ता कांतिभाई आदिवासी ने भीलप्रदेश के निर्माण के लिए सभी को संगठित होने का आह्वान किया।भील सेना सामाजिक संगठन के शंकरभाई बामनिया ने युवाओं को समाज के संवैधानिक अधिकारों के लिए आवाज उठाने हेतू आगे आने को कहा ।
भीलप्रदेश मुक्ति मोर्चा के धर्मेंद्र भाई डामोर ने भीलप्रदेश के सभी समाजजनों को भीलप्रदेश के लिए समर्थन करने का आह्वान किया।
गुजरात से राजूभाई वसावा ने जल जंगल जमीन ओर आदिवासी वर्ग के संवैधानिक अधिकारों के लिए अपनी बात रखी।
प्रतापगढ़ के विधानसभा प्रत्याशी रहे मांगीलाल निनामा ने भीलप्रदेश के लिए हूंकार भरी ।

आयोजन में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष 28 नागरिकों के लिए ,सामाजिक कार्यकर्ता भंवरलाल परमार के आह्वान पर भीलप्रदेश एकता महासम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर 1 मिनिट का मौन धारण किया।
प्रथम भीलप्रदेश एकता महासम्मेलन के सफलतम आयोजन में सम्पूर्ण आयोजन समिति की महत्ती भूमिका रही।
इन्होंने किया संचालन-
कार्यक्रम का संचालन सचिन गामड़ ,दशरथ बारिया आदि ने किया ।
प्रथम भीलप्रदेश एकता महासम्मेलन के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में आभार भीलप्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक ने माना।

