पिछोर में भाजपा नेताओं पर हमला और झूठे आरोप: आरोपी जुआ-सट्टा व लव जिहाद में भी संलिप्त

  • Share on :

सुनील नगेले शिवपुरी
शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र में भाजपा मण्डल अध्यक्ष राहुल रहोरा और जितेन्द्र कुशवाह ने दानेश कुरैशी और शब्बर खान पर मारपीट और गंभीर सामाजिक गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, 18 सितंबर को दानेश कुरैशी और उसके सहयोगियों ने झगड़े के दौरान राहुल रहोरा और उनके सहयोगियों को निशाना बनाया। राहुल रहोरा ने आरोप लगाया कि यह पुराने विवाद का नतीजा है और आरोपी उनके खिलाफ झूठे मारपीट एवं लूट के मामले दर्ज कराने की साजिश रच रहे हैं।

जितेन्द्र कुशवाह ने बताया कि शराब के नशे में दानेश कुरैशी और शब्बर खान आपस में झगड़ा कर रहे थे। बीचबचाव करने पर दोनों आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

 

शिकायत में आरोप लगाया गया कि दानेश कुरैशी और शब्बर खान सिर्फ मारपीट तक सीमित नहीं हैं, बल्कि जुआ, सट्टा और लव जिहाद जैसी गैरकानूनी गतिविधियों में भी लिप्त हैं। प्रार्थियों ने पुलिस से आग्रह किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि न्याय सुनिश्चित हो और राजनीतिक व सामाजिक छवि को सुरक्षित रखा जा सके।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper