ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसरावद द्वारा स्व. राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि
शिवकुमार राठौड़ कसरावद
कसरावद.ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसरावद द्वारा कांग्रेस की उपस्थिति में आज 21 मई को स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथी पर उन्हें याद कर पुष्पांजलि अर्पित की । स्व. राजीव गांधी को याद करते हुए राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि उनकी दूरदृष्टि और अंतिम कतार तक प्रगति और उन्नति की योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान कर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और संचार सेवाओं में क्रांति आई । उनके अमूल्य योगदान को देशवासी सदैव याद रखेंगें । इस अवसर पर कसरावद नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह यादव, अनिल यादव, डॉ. शिरिष जायसवाल, इंदर सिंह राठौर, अजय मण्डलोई, विनोद नामदेव, पार्षद सईद हेडली, रईस कुरैशी, इम्तियाज खान, परमानंद खेड़े, भगवान सोलंकी, फिरोज खॉन, सुनील प्रजापत, नवीन रायली उपस्थित थे ।

