कनाडिया पुलिस ने युवक को अवैध पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार

  • Share on :

इंदौर। शहर में अवैध हथियारों की बढ़ती खरीद-फरोख्त पर लगाम लगाने के लिए इंदौर पुलिस लगातार सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। पुलिस कमिश्नर श्री संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर श्री अमित सिंह द्वारा ऐसे मामलों में सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त, जोन-2, श्री अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह तथा सहायक पुलिस आयुक्त, खजराना श्री कुंदन मंडलोई के नेतृत्व में एक विशेष कार्ययोजना तैयार की गई।
उक्त कार्ययोजना के अंतर्गत थाना कनाडिया पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए एक नवयुवक को अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अभय सोलंकी (उम्र 18 वर्ष), निवासी सुहाग होटल के पास, ग्राम कनाडिया, इंदौर के रूप में हुई है।
दिनांक 07 अप्रैल 2025 को कनाडिया पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक दुबला-पतला युवक एकायना स्कूल के सामने स्थित वाइन शॉप के पास से स्कूल के पीछे की ओर पैदल जा रहा है, जिसकी कमर में पिस्टल रखी हुई है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और तत्पश्चात थाना कनाडिया की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
पुलिस को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पैंट की कमर से एक देशी पिस्टल बरामद की गई, जिसमें मैगजीन तो थी, लेकिन कारतूस नहीं मिले। युवक के पास हथियार का कोई लाइसेंस नहीं पाया गया। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरुद्ध थाना कनाडिया में अपराध क्रमांक 179/25, धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सहर्ष यादव, स.उ.नि. मुकामसिंह डाबर, प्रधान आरक्षक अनिल ओझा, आरक्षक हरिश जाट, सोनु गुर्जर, रामकुमार जाटव एवं रवि शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper