नेशनल हाईवे निमरानी बायपास रोड़ पर कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाप बेटे घायल

  • Share on :

शिवकुमार राठौड़ 

कसरावद.बलकवाड़ा थाना की खलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र में चौराहों पर स्पीड ब्रेकर नही होने से दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही वही एक दिन पूर्व कार दुर्घटना भी हुई थी तो वही शुक्रवार को एक फिर से दूसरी घटना मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित निमरानी बायपास क्रासिंग पर एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार खलघाट की ओर से आ रही तेज रफ्तार मारुति कार क्रमांक एम पी 12 सी ए 5866 ने निमरानी बायपास क्रासिंग पर बाइक क्रमांक एम पी10 एम ए 7562 सवार दो व्यक्तियों को जोरदार मार दी थी जिसमे बाइक सवार दोनों पवन पिता महादेव वर्मा निवासी ग्राम सोनखेड़ी  
महादेव पिता रामचंद्र वर्मा दोनो बाप बेटे घायल हो गए सूचना मिलने पर खलटाका पुलिस मौके पर पहुंची ओर पुलिस वाहन हंड्रेड डायल से घायलों को ठीकरी अस्पताल पहुँचाया गया।
कार को साइड में कर के
 यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू करवाया गया। कार चालक ने बाइक को बचाने के लिए गाड़ी के ब्रेक लगाए तो तेज रफ्तार में कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराते हुए बाइक को टक्कर मारते हुए बीच रोड पर आकर रुक गई और कार के अगले दोनों टायर फुट गए जिससे आसपास के क्षेत्र में बहुत ही खतरनाक आवाज सुनाई दी गई। जिससे आसपास की दुकानो पर बैठे लोग दौड कर आए ओर बाइक सवार दोनों लोगो को उठाया बताया जा रहा है बाइक सवार दोनों लोग ग्राम पिपलझोपा के रहने वाले है एम्बुलेंस को सूचना दी गई लेकिन फिर भी आधे घण्टे तक एम्बुलेंस नही आई तो ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से घायलों को हंड्रेड डायल वाहन से ठीकरी अस्पताल पहुचाया गया इस हादसे में फिर क्रासिंग पर स्पीड ब्रेकर कमी दिख रही है।अगर स्पीड ब्रेकर हो तो हो सकता है दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।जिसे लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन को लिखित आवेदन भी दिया गया है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper