तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का मामला: दंपति के प्लाट पर अवैध कब्जा, दो साल से न्याय के लिए भटक रहे फरियादी
राजेश धाकड़
इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक दंपति पिछले दो वर्षों से अपने ही प्लाट पर अवैध कब्जा हटाने के लिए प्रशासन और पुलिस के दरवाज़े खटखटा रहा है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। फरियादी रामचरण बागवान और उनकी पत्नी श्रीमती दुर्गा बागवान का आरोप है कि शेखर, बेला और गोलू बोराने ने उनके प्लाट पर जबरन कब्जा कर लिया है।
दंपति ने इस संबंध में कई बार तेजाजी नगर थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। थाने से निराश होकर उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में भी कई बार आवेदन दिए और जनसुनवाई में गुहार लगाई, लेकिन वहां से भी केवल आश्वासन ही मिला।
आज जब न्याय की सभी कोशिशें विफल होती नजर आईं, तो दंपति ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर लौट लगाई और माननीय कलेक्टर महोदय से न्याय की गुहार लगाई। उनका कहना है कि उनके वैध प्लाट पर जबरन कब्जा कर लिया गया है और प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।
रामचरण बागवान और दुर्गा बागवान ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई की जाए और उन्हें उनका हक दिलाया जाए।