सहकारिता नेता यशवंत सिंह पटेल की पुण्यतिथि मनाए
हाटपिपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
सहकारिता के जनक दबंग छवि किसानों के मसीहा ईमानदार यशवंत सिंह पटेल की 38 पुण्यतिथि आज मार्केटिंग सोसाइटी परिसर हाटपिपल्या में मार्केटिंग सोसाइटी के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह सेंधव के मुख्य अतिथ्य एवं विशेष अतिथि के तौर पर मार्केटिंग सोसाइटी के उपाध्यक्ष नेमीचंद तंवर जन परिषद चैप्टर हाटपिपल्या के अध्यक्ष संजय प्रेम जोशी संचालक देवेंद्र पटेल के अतिथ्य में मनाए गई कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय श्री यशवंत सिंह जी पटेल के चित्र पर हार फूल माला एवं पुष्पांजलि अर्पण की गई इस अवसर पर महेंद्र पाल सिंह जी ने अपने उद्बोधन में स्वर्गीय पटेल साहब के कार्यों को किसान हित में किए गए कार्य बताया और उन्होंने कहा कि आज जिस परिसर में हम स्वर्गीय पटेल साहब की पुण्यतिथि मना रहे हैं या परिसर उन्हीं की देन है जनपद परिषद चेप्टर अध्यक्ष संजय प्रेम जोशी ने पटेल साहब को सहकारिता क्षेत्र का आधार स्तंभ बताया एवं उन्होंने कहा कि पटेल साहब के कार्य हमेशा किसानों के हित में रहते थे वह मिसबंदी भी रहे हैं किसानों के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा नेमीचंद तवर ने याद करते हुए कहा है कि पटेल साहब की छवि सभी के हृदय में बसी हुई है वह सदियों तक याद किए जाएंगे इस अवसर पर उपस्थित किसान राजेन्द्र पटेल (ग्राम पटेल ) अजीत सिंह राजपूत देशराज धनगर गोवर्धन कुंभकार कमल सिंह राणा राहुल पटेल दयाराम माली छोटू जी वैष्णव अशोक पटेल आदि उपस्थित थे अंत में आभार देवेंद्र पटेल द्वारा किया गया।
-