बड़े भाई कैलाश गावंडे (पूर्व महापौर प्रत्याशी - इन्दौर नगर निगम) का जन्मदिवस मनाया
रणजीत टाइम्स विशेष समाचार
रणजीत टाइम्स के मध्यप्रदेश कार्यालय में आज हमारे प्रिय वरिष्ठ मार्गदर्शक एवं पूर्व महापौर प्रत्याशी - इन्दौर नगर निगम बड़े भाई कैलाश गावंडे का जन्मदिवस बड़े ही हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रणजीत टाइम्स के संपादक श्री गोपाल गावंडे ने उन्हें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके सामाजिक योगदान एवं प्रेरणादायक नेतृत्व की सराहना की।
इस विशेष अवसर पर उपस्थित रहे: दीपक वाडेकर (रणजीत टाइम्स), पंडित विपिन शर्मा (रणजीत टाइम्स), मुरली फावड़े (रणजीत टाइम्स), नरेंद्र कौर, पूजा शर्मा, सोनू तथा रणजीत टाइम्स परिवार के अन्य सम्माननीय सदस्यगण।
सभी ने मिलकर कैलाश गावंडे को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं और इस दिन को रणजीत टाइम्स परिवार के साथ यादगार बनाया।