मराठा नव निर्माण सेना के अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री चंद्रकांत उर्फ़ चंदू कुंजीर जी का जन्मदिवस मनाया
रणजीत टाइम्स विशेष रिपोर्ट
इंदौर। मराठा नव निर्माण सेना के अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री चंद्रकांत उर्फ़ चंदू कुंजीर जी का जन्मदिवस भजन संध्या एवं भंडारे के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया।
भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं मराठा नव निर्माण सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रकांत (चंदू) कुंजीर जी का जन्मदिवस आज भक्ति, श्रद्धा और उत्साह के वातावरण में श्रद्धालुओं एवं नागरिकों द्वारा उत्साहपूर्वक मनाया गया।
इस पावन अवसर पर खाटू श्याम भजन संध्या तथा साईनाथ महाराज की आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात जन्मदिवस का केक काटकर उल्लासपूर्वक जन्मदिवस मनाया गया।
जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय रहवासियों एवं श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में भाग लेकर आयोजन को एक भक्ति महोत्सव में परिवर्तित कर दिया।
इस विशेष अवसर पर रणजीत टाइम्स परिवार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मुख्य रूप से उपस्थित रहे:
प्रधान संपादक श्री गोपाल गावंडे
सह-संपादक दीपक वाडेकर
नितिन बामले, मुरली फावड़े, शैलेश वर्मा, बंटी सिसौदिया
मंच का संचालन विशेष रूप से सुनील पांडुरंग खंडागले जी द्वारा किया गया।
इस शुभ अवसर पर रणजीत टाइम्स की ओर से माँ अहिल्या देवी की प्रतिमा भेंट की गई। साथ ही चंदू कुंजीर जी को पगड़ी पहनाकर एवं दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
यह आयोजन न केवल एक सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बना, बल्कि धार्मिक आस्था एवं जनसमूह की एकजुटता का भी अद्भुत उदाहरण रहा।