राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल की नोडल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताबी एवं फाइनल मुकाबला चमेली देवी इंजीनियरिंग कॉलेज इंदौर अपने नाम किया
सह संपादक अनिल चौधरी
इंदौर। बीएम कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी इंदौर द्वारा आयोजित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल की नोडल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताबी एवं फाइनल मुकाबला चमेली देवी इंजीनियरिंग कॉलेज इंदौर ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम एक्रोपोलिस इंजीनियर कॉलेज को 6 विकेट से हराकर फाइनल अपने नाम किया ।
डिप्टी नोडल अधिकारी अलंकार रायकवार ने देते हुए बताया कि विजेता/ उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के साथ गोल्ड और सिल्वर मेडल यूजीसी-डीएई कंसोर्टियम के सीनियर इंजीनियर संजय सिंह ठाकुर एवं बीएम ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन डॉ.रीना शर्मा के मुख्य अतिथि में दिया गया ।अतिथि स्वागत डॉ.वीरेंद्र वर्मा ने किया स्पर्धा में शुभ खत्री को बेस्ट बैट्समैन,तनय पाटीदार को मैन ऑफ़ द सीरीज, दिव्यांशु चौहान को बेस्ट बॉलर एवं बीएम कॉलेज के वीर प्रताप सिंह को उभरते खिलाड़ी का खिताब दिया गयाफाइनल ।मैच के समापन के पश्चात इंदौर नोडल टीम का चयन भी किया गया ! जो भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय स्पर्धा का प्रतिनिधित्व करेगी !

