मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश संगठन महामंत्री ने श्री नरेंद्र सलूजा के दुखद निधन पर जताया शोक
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री नरेंद्र सलूजा को नम आंखों से दी अंतिम विदाई
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री नरेंद्र सलूजा का बुधवार को इंदौर में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष उषा अग्रवाल ने शुक्रवार को इंदौर स्थित उनके निवास पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित कर परिवारजनों को ढांढस बंधाया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश सगंठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने श्री नरेंद्र सलूजा के निधन पर शोक व्यक्त किया। श्री नरेंद्र सलूजा की अंतिम यात्रा आज प्रातः 11 बजे उनके निज निवास 195, रानीबाग मुख्य इंदौर से रीजनल पार्क मुक्तिधाम पहुंची, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। श्री नरेंद्र सलूजा को उनके पुत्र श्री मीत सलूजा ने मुखाग्नि दी।
श्री सलूजा भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता थे -डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री नरेंद्र सलूजा के निज निवास 195, रानीबाग मुख्य इंदौर पहुंचकर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्री नरेंद्र सलूजा का असामयिक निधन भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी क्षति है। श्री सलूजा भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता थे। पार्टी ने एक होनहार व्यक्ति को खो दिया है यह दुखद है। मैं भगवान महाकाल से कामना करता हूं कि श्री सलूजा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
श्री सलूजा का हमारे बीच से जाना पार्टी के लिए बड़ी क्षति-श्री विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने श्री नरेंद्र सलूजा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा श्री नरेंद्र सलूजा का असमय निधन भाजपा परिवार के लिए बड़ी क्षति है। पार्टी ने एक अच्छे वक्ता को खो दिया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
पंचतत्व में विलीन हुए श्री सलूजा
श्री नरेंद्र सलूजा की अंतिम यात्रा शुक्रवार को प्रातः 11 बजे निज निवास 195, रानीबाग मुख्य इंदौर से रीजनल पार्क पहुंची, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में प्रदेश शासन के मंत्री श्री तुलसी सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी,नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा,विधायक श्री मधु वर्मा,श्री रमेश मेंदोला,पूर्व विधायक श्री गोपीकृष्ण नेमा,श्री सुदर्शन गुप्ता,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती,युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री निशांत खरे, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर, प्रदेश प्रवक्ता श्री आलोक दुबे,यशपाल सिंह सिसोदिया,मिलन भार्गव,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री दीपक जैन टीनू,मीडिया पैनलिस्ट श्रीमती गुंजन चौकसे,श्री अश्विनी जोशी, पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा,श्री के के मिश्रा,श्री प्रमोद टंडन,निरंजन सिंह गुड्डू,बबलू शर्मा,भाजपा मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी,नितिन द्विवेदी विभिन्न मीडिया संस्थानों के वरिष्ठ पत्रकारों सहित पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में समाजजन व इंदौर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।