बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 जयंती पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह संपन्न
शिवकुमार राठौड़
कसरावद. डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 जन्म जयंती पर कसरावद उपज मंडी में विशाल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह संपन्न हुआ जिसमें 205 वर वधू परिणय सूत्र में बंधे हैं यह एक ऐतिहासिक पल याद रहेगा जो बाबा साहब के जन्म दिवस पर बलाई समाज के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सचिन सुभाष यादव कसरावद पहुंचे जहां पर उन्होंने बाबा भीमराव अंबेडकर की स्टेचू पर माला अर्पण कर वहीं से सामूहिक विवाह स्थल पहुंचे मंच पर सामूहिक विवाह समिति के सदस्यों द्वारा उनको नीला सापा बंधा गया। जहां पर उनके द्वारा वर वधु को शुभकामनाएं दी गई। सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष राजेश बागदरे और समाज को ऐसे ही आगे बढ़ने की पहल की गई वहीं प्रशासनिक अधिकारी सत्येंद्र बेरवा एसडीएम, शेफाली अग्रवाल नायब तहसीलदार, रीमा अंसारी जनपद पंचायत सीईओ, जनपद अध्यक्ष सारिका राजेश बागदरे उपस्थित रहे।