श्री सकल पंच मारू प्रजापति समाज पंच समिति का 43 मातृशक्तियों का सामुहिक गणगौर उद्यापन महोत्सव।

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर । श्री सकल पंच मारू प्रजापति समाज पंच समिति एवं ट्रस्ट के अधीन सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन समिति के तत्वावधान में महिला मंडल द्वारा आयोजित 43 मातृशक्तियों का सामुहिक गणगौर उद्यापन महोत्सव सौभाग्य सुंदरी वृत मंगलवार को विद्या धाम परिसर से चल समारोह  बाबा श्री गार्डन & रिसॉर्ट पर बड़े ही धूमधाम से उद्यापन महोत्सव मनाया गया ।  उसमें काफी संख्या में समाज बंधु एवं मातृ शक्तियों ने चल समारोह में भाग लिया अनेको मंचो से स्वागत हुआ तत्पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ।
तुलसी राजू प्रजापत ने बताया कि आज चल समारोह में पूर्व पंच अध्यक्ष बंसीलाल जी बोरावड वर्तमान पंच अध्यक्ष प्रेम जी गेंदर आयोजन समिति के दिलीप बोरावड़ ,खेमराज सुवटा ,दिनेश  जिनोदिया, जितेंद्र घाटेरवाल,ओम दुरान,मुकेश सुवटा,प्रकाश जिजनोंदिया, सुनील कपूरपुरा,नरेंद्र सुवटा ,गोवर्धन भाटीवाल सहित समस्त समाज जन उपस्थित थे एवम महिला मंडल में तुलसी प्रजापत , तृप्ति घटे्रवाल किरण घटेरवाल कविता सुवटा , संगीता सुवटा  ,राजू बोरावड ,आँचल गेंदर, रेणुका  अनीता जिनोदिया सुलोचना कपूरपुरा  समाज की समस्त मातृ शक्तियां उपस्थित थी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper