हाटपीपल्‍या में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रस्तावित दौरे को लेकर कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह ने जिला अधिकारियों की बैठक ली

  • Share on :

सभी आवश्‍यक तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें और सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट - 
हाटपीपल्‍या में 28 मई 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के हाटपीपल्‍या में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने कृषि उपज मण्‍डी हाटपीपल्‍या में जिला अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विस्तृत योजना बनाकर कार्य करने के लिए कहा । 
कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम संबंध में तैयारियों के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अधिकारी कार्यक्रम के संबंध में सभी आवश्‍यक तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें और सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन कर समय-सीमा में तैयारियां पूर्ण करें।
कलेक्‍टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्‍थल पर आवागम, बैठक की उचित व्‍यवस्‍था, ट्राफिक व्‍यवस्‍था, गर्मी को देखते के हुए कार्यक्रम स्‍थल पर पेय जल की उचित व्‍यवस्‍था, अस्‍थाई शौचालय, वाहनों की पार्किंग व्‍यवस्‍था, हेलीपेड, सुरक्षा, चिकित्‍सा और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। 
     बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था, अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। कलेक्‍टर श्री सिंह और एसपी श्री गेहलाद ने सभा स्‍थल और हेलीपेड के लिए चिंहित जगह का निरीक्षण कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश भी दिये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए वे मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में कोई कमी न रखें। बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री बिहारी सिंह, एएसपी ट्राफिक श्री एचएन बाथम, एसडीएम श्री आनंद मालवीय सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper