बामनिया रेल्वे स्टेशन पर जर्जर प्रवेश मार्ग से आम यात्रियों को हो रही परेशानी

  • Share on :

झाबुआ : राजेश सोनी
जिले के बामनिया रेल्वे स्टेशन तक पहुंच मार्ग की जर्जर अवस्था और प्रवेश के स्थान पर लगाए गए बेरिकेडस के समीप के फर्श के क्षतिग्रस्त हो जाने से आम रेल यात्रियों को परेशानी उठानी पड रही है । रोजाना इस क्षतिग्रस्त मार्ग से बेरिकेडस में प्रवेश एवं निकासी करने के दौरान कई यात्रियों को फिसलते और गिरते देखा जा रहा है ।कई यात्रियों को यहां चोट का शिकार भी होना पडा है ।
ये है मामला-
बामनिया रेल स्टेशन पर मुख्य सडक मार्ग से पहुंच मार्ग लम्बे समय से जर्जर अवस्था में है ।स्टेशन से  बाहर निकलने के लिए बने टीनषेड तक तो रेल्वे द्वारा सीमेंटीकरण किया हुआ है किन्तु उसके ठीक बाद लगाए गए लोहे के पाईप से बनाए गए बेरिकेडस के समीप ही फर्श क्षतिग्रस्त हो रहा है ,जबकि बेरिकेडस के बाद कच्चा मार्ग है । अपने गतंव्य तक रेल यात्रा करने के लिए स्टेशन में प्रवेश  एवं रेल यात्रा कर स्टेशन से बाहर आने के समय बेरिकेडस वाले भाग में क्षतिग्रस्त फर्श के कारण यात्रियों को गिरते पडते देखा जा रहा है ऐसे में अक्सर यहां  गंभीर चोट एवं हादसे की भी आषंका बनी हुई है । खासकर सुबह दाहोद-भोपाल डीएमयू ,उज्जैन-दाहोद मेमू ,एवं सांयकालीन दाहोद-उज्जैन मेमू, कोटा-वडोदरा पार्सल यात्री गाडियों के समय यहां यात्रियों की आवाजाही अधिकतम रहती है जिन्हें बेरिकेडस के सीमित स्थान से जल्दी में निकलना पडता है, ऐसे समय यात्रियों का ध्यान भी स्टेशन के अन्दर प्रवेश करने और बाहर निकलने में रहता है और इसी क्षेत्र में टूटे फूटे एवं असमतल फर्श पर  फिसलने ,गिरने की घटना होती रहती है । आरंभ में तो रेल्वे द्वारा बेरिकेडस के रूप में लोहे की एंगल कटिंग कर लगा दी थी जिससे काफी समय यात्रियों को आवाजाही में तकलीफ उठानी पडी थी बाद में यहां लोहे के पाईप लगाए गए किन्तु इस क्षेत्र के असमतल और उबड खाबड फर्श को दुरूस्त नहीं किया गया जो आज भी समस्या बना हुआ है ।
इससे भी होती परेशानी
स्टेशन के प्रवेश द्वार के टीनशेड के बाद लगे बेरिकेडस और मुख्य सडक के बीच कच्चे मार्ग भी दो पहिया चारपहिया वाहन एवं यात्री बसे खडी हो जाती है जिससे रेल से उतरकर बाहर आने एवं रेलगाडी से यात्रा करने के लिए स्टेशन के अन्दर प्रवेश करने वाले यात्रियों को कई बार मशक्कत करना पडती है ।
इनका कहना है -
बामनिया रेलवे स्टेशन पर पेटलावाद, थांदला तहसील के लोगो के साथ ही समीप के राजस्थान क्षेत्र से भी रेल सुविधा का लाभ लोगो द्वारा बड़ी संख्या में लिया जाता है किन्तु प्रवेश पर ही यात्रियों को परेशानी उठाना पड़ती है, शीघ्र इसे दुरुस्त किया जाना चाहिए 
अजयसिंह सिसोदिया, सामाजिक कार्यकर्त्ता 
जिम्मेदार बोले 
आपने अवगत करवाया है ,फर्श और मार्ग को दुरूस्त करवाकर यात्रियों को जल्द ही सुगमता प्रदान  की जाएगी ।
- आई ओ डब्ल्यू प्रभारी, मेघनगर

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper