छगनलाल औसारी और वरदानसिंह मकवाना की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की
आदिवासी नेता ग्राम कनेरिया के पूर्व सरपंच स्वर्गीय छगनलाल औसारी व पूर्व जनपद प्रतिनिधि महू स्वर्गीय वरदानसिंह मकवाना की पुण्यतिथि पर कांग्रेस जनों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
महू-इंदौर- जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया आदिवासी नेता ग्राम कनेरिया के पूर्व सरपंच स्वर्गीय छगनलाल औसारी व पूर्व जनपद प्रतिनिधि महू स्वर्गीय वरदानसिंह मकवाना की पुण्यतिथि पर कांग्रेस जनों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर मुख्य रूप से आसाराम बारूड़, महेश निनामा, यादवसिंह चौहान, शक्तिसिंह गोयल, जीतू ठाकुर, जुगनू जादवसिंह धनावत, कमल चौधरी, बैकुंठ पटेल, किशोर औसारी, प्रदीप औसारी, मनमोहन गुनावत,मार्टिन भाई, अजय मकवाना, धर्मेंद्र सिंगारे, चंदर मकवाना, अनूपसिंह जाट, धर्मेंद्र बिरथरे, विजय जाट,विकास ठाकुर, गणपत औसारी, मंगू भाई, रामप्रसाद बारोड़, रतनसिंह निनामा, सुंदरलाल निनामा, दिनेश सिंगारे, राधेश्याम डावर,बट्टूसिंह बरिया, ओमप्रकाश गेहलोत इत्यादि सैकड़ो जनो ने पुष्पांजलि अर्पित की।



