सिहासा पंचायत क्षेत्र में ईकेवाईसी को लेकर लगातार जागरूकता अभियान जारी
इन्दौर धार रोड ग्राम पंचायत सिहासा द्वारा ईकेवाईसी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है अभियान में पंचायत के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर थम लगाकर केवाईसी की जा रही है वही अभी कुछ दिन पहले समग्र आईडी में शासन के राशन को लेकर केवाईसी करवाई गई थी ग्रामीण जन उसी केवाईसी को ईकेवाईसी समझ रहे थे और दोबारा ईकेवाईसी करवाने पर ध्यान नहीं दे रहे थे लेकिन रहवासियों का ध्यान ईकेवाईसी करवाने की तरफ आकर्षित करने के लिए सचिन पहलाद नील ने अनाउंसमेंट के साथ-साथ ढोल द्वारा डुंडी पिटवाई ईकेवाईसी जागरूकता अभियान चलाया जिसमें पंचायत के कर्मचारियों द्वारा अनाउंसमेंट कर बताया कि शासन की योजनाओ लाभ लेना है तो समस्त ग्रामवासियों को ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य हैअधिकतर लोगों के आधार कार्ड अपडेट नहीं होने के कारण ईकेवाईसी करवाने में समस्या आ रही है सिहासा क्षेत्र की आम जनता ने पंचायत क्षेत्र में सरकार से आधार कैंप लगवाने की मांग की है इस मौके पर सरपंच नारायण चौहान.मुकेश यादव जनपद सदस्य.महेश चौहान समाजसेवी.दुर्गा जोशी कंप्यूटर मास्टर.रामनिवास चौहान सहायक रोजगार.गजराजसिंह शक्तावत.रणजीतसिंह शक्तावात.दिनेश आर्य.अजय चौहान सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे ध्यान रहे जनता को सुविधा एवं शासन की योजना का लाभ पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायत सिहासा क्षेत्र में देर रात तक ईकेवाईसी अभियान चलाया जा रहा है।