चेकिंग में पकड़ा गोवंश परिवहन , पिकअप में 5 गो-वंश बरामद

  • Share on :

आशीष शर्मा 
सनावद-थाना क्षेत्रो में हो गौवंश परिवहन की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु  संभाग और जिले के अधिकारियों द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के निर्देशन मे सनावद थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा थाना सनावद के सामने लगातार वाहन चैकिंग की जा रही है। जिसके रहते सोमवार  कुल 01 पिकअप में 05 गो-वंश बरामद एवं  एक आरोपी को पकड़कर कुल मश्रुका 11 लाख,60 हजार रुपये का जप्त किया गया।दिनांक 26 मई को वाहन चैकिंग के दौरान इन्दौर तरफ से पिकअप क्रमांक एमपी-07-ओग-0184 आते दिखी जिसे रोककर चैक किया पिकअप में 02 केडे व 03 बैल ठूसठूस कर भरे हुये थे, चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राकेश पिता जगदीश गोदरे जाति भिलाला उम्र 30 साल निवासी खुटपल थाना जावर जिला खण्डवा का होना बताया। पिकअप में भरे बैल घूमने फिर भी नहीं पा रहे थे, तथा उनके चारा पानी की कोई व्यवस्था नही थी, क्रुरता पूर्वक भरे हुये पाये गये जो आरोपी चालक राकेश का कृत्य धारा 11(1) (घ) पशुओ के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम का दण्डनीय पाया जाने से पंचान तुषार पिता जयश शर्मा उम्र 20 साल निवासी पंडित कालोनी सनावद एवं मोहित पिता सरदार मुजाल्दे उम्र 27 साल निवासी खुटपल के समक्ष उक्त बैलो को जप्त कर जप्ति पत्रक तैयार किया गया। 
आरोपी को तामिल किया नोटिस-प्रकरण मे सजा 07 साल से कम होने व आरोपी राकेश को गिरफ्तार करने का अन्य कोई उचित कारण नही होने से गिरफ्तार नही किया गया। माननीय वरिष्ठ न्यायालय के निर्देशो को पालन मे आरोपी राकेश को धारा 35 (1)  बीएनएसएस का नोटिश तामील किया गया। बाद जप्त बैलो को गोपाल गौशाल सनावद में सुरक्षा रखवाये गये एवं जप्त पिकअप को सुरक्षार्थ थाना परिसर मे खड़ा किया जाकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
 पुलिस टीम-उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन श्रीमति अर्चना रावत के मार्ग दर्शन में एवं थाना प्रभार श्री रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में सउनि चम्पालाल सोलंकी, आर. 218 नरेन्द्र चंदेल, आर. 760 हरि ओम कैशिक एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
-

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper