क्षत्रिय नायक समाज की बेटियों ने नेशनल पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता जीते गोल्ड मैडल!
इंदौर जिले के देपालपुर तहसील के ग्राम भीडोता की रहवासी क्षत्रिय नायक समाज की बेटियों ने दिल्ली मे आयोजित नेशनल पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता मे जीता गोल्ड मैडल
गाँव पहुंचने पर गोरी राठौर और खुशबु राठौर दोनों बहनो का समाज बंधुयों ने एवं समस्त ग्राम वासियो ने भव्य स्वागत किया समाज की दोनों बेटियों को क्षत्रिय नायक समाज की और से बहूत बहूत शुभकामनायें,
हम महाराज पाबूजी राठौर से आपके मंगल जीवन की कामना करते है! आप इसी प्रकार परिवार समाज एवं देश का नाम रोशन करे!
इस अवसर पर नायक समाज के सभी सम्मानित वरिष्ठ गण व युवा संगठन के पदस्थ व्यक्ति मौजूद रहे!
बधाई कर्ता
1) सुभाष राठौड़ जी प्रदेश अध्यक्ष
नही तो वो नाराज़ होंगे
2)भाई सुशील भाटी जी प्रदेश सचिव
3) महेश जी सोंडिया ट्रस्ट अध्यक्ष
4) इंदौर जिला अध्यक्ष जितेन्द्र पावर जी
5 ) बड़े भाई योगेश चौहान जी
नायक समाज मित्र मण्डल

