इंदौर RTO में पत्रकार पर जानलेवा हमला: सरदारपुर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन, उच्च स्तरीय जाँच की मांग

  • Share on :

दिलीप पाटीदार 
सरदारपुर। इंदौर आरटीओ कार्यालय में न्यूज़ 24 के वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा और उनके कैमरामैन पर हुए गंभीर हमले के विरोध में आज सरदारपुर तहसील के पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीओपी कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने इस घटना को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला बताते हुए दोषियों पर तत्काल और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि इंदौर आरटीओ कार्यालय के भीतर पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार, कैमरा तोड़फोड़ और जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि यह घटना कथित तौर पर कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार से जुड़े स्टिंग ऑपरेशन के प्रतिशोध में की गई। पत्रकारों को न सिर्फ पीटा गया, बल्कि उन्हें बंधक बनाने की कोशिश भी की गई। मुख्यमंत्री के नाम दिए गए इस ज्ञापन का वाचन मयंक जायसवाल ने किया। इस अवसर पर सरदारपुर तहसील प्रेस क्लब अध्यक्ष भागीरथ जी चौधरी, दसाई युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष मनीष चौधरी, महेश पाटीदार, मनोज बैरागी, कांतिलाल मारु, सुनील मारु, दीपक कुमार जैन, राहुल खराड़ी, जीवन ग्रेवाल, बालू सिंह बरिया, मुकेश सोलंकी, अजय चोयल और अंकित चौधरी, दिलीप पाटीदार सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे।
पत्रकारों ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री इस गंभीर प्रकरण का संज्ञान लेकर त्वरित और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper