बेजुबानों की प्यास बुझाने आगे आई संस्था धर्मवीर
गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए इंदौर में की गई पेयजल व्यवस्था
इंदौर। गर्मियों की भीषण तपिश में जहां इंसान परेशान है, वहीं बेजुबान पशु-पक्षी भी पानी की तलाश में भटकते हैं। इसी समस्या को देखते हुए समाजसेवी दीदी आराधना कासलीवाल व संस्था 'धर्मवीर' ने एक सराहनीय पहल करते हुए शहर के विभिन्न बस्तियों और मोहल्लों में पशु-पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था की है।
संस्था के कार्यकारिणी अध्यक्ष सौरभ पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी के मौसम में अक्सर पशु-पक्षियों को पानी नहीं मिल पाता, जिससे उनकी जान तक जोखिम में पड़ जाती है। इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा कई स्थानों पर परिंदों के लिए परिंडे लगाए गए हैं और जानवरों के लिए पानी की टंकियां रखवाई गई हैं।
संस्था का मानना है कि बेजुबानों की सेवा मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। गर्मी में उन्हें पानी पिलाना एक पुण्य का कार्य है, और इस कार्य में समाज के हर वर्ग को सहभागी बनना चाहिए।
इस कार्यक्रम के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट दीपक चौहान, संस्था के सचिव चेतन भोसले, भाजपा के वरिष्ठ नेता विपिन पाटीदार, खेमचंद चौरसिया, रुद्रप्रताप सिंह ,शाखा कार्यवाह कपिल बारे, निहाल मंडलोई, रामेश्वर चौरसिया, पंकज पाटिल समेत संस्था धर्मवीर के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
संस्था की यह पहल समाज में पशु-पक्षियों के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देने वाली है और अन्य संस्थाओं व आमजन के लिए प्रेरणा स्वरूप है।