धर्मवीर सेवा संस्थान ने सेवा बस्ती में बच्चों एवं बड़ों को वितरित किए गर्म कपड़े
राजेश धाकड़
इंदौर। रोबोट चौराहा, बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए धर्मवीर सेवा संस्थान ने मानवीय सेवा और सामाजिक दायित्व के तहत आज रोबोट चौराहे के पास स्थित सेवा बस्ती में रहने वाले बच्चों एवं बड़ों को गर्म कपड़ों का वितरण किया। संस्था की यह पहल जरूरतमंद परिवारों के लिए राहत का माध्यम बनी।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के कार्यकर्ता सेवा बस्ती में घर-घर पहुँचकर बच्चों, महिलाओं तथा बुजुर्गों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप गर्म वस्त्र प्रदान करते नज़र आए। सदस्यों ने स्थानीय लोगों की जरूरतों को समझते हुए आगे भी हर संभव सहायता जारी रखने का विश्वास दिलाया।
संस्था के कार्यकारिणी अध्यक्ष सौरभ पांडे ने बताया कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक सेवा की भावना से पहुंचना संगठन का मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता कर संस्था अपने संकल्प को निरंतर निभाती रहेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से घुमंतू कार्य के जिला संयोजक दीपक जी चौहान, जनजाति विकास मंच संयोजक दुर्गेश गोलकर, संस्था के सचिव चेतन जी भोसले, संयोजक विशाल जी श्रीवास, सह सचिव पंकज जी पाटिल, पवन जी पवार, कपिल जी बारे, भाजपा मंडल मंत्री दीपक चौहान, प्रियांशु राय, राम राठौर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

