07 वर्षीय बालक को, डायल-112/100 जवानों ने परिजन से मिलाया

  • Share on :

बैतूल के थाना बोरदेही क्षेत्र में गलती से बस में बैठकर खेडली बाजार में पहुँचा था 

संदीप वाईकर

बैतूल के थाना बोरदेही क्षेत्र में खेडली बाजार में एक 07 वर्षीय बालक मिला है, जो घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 02-05-2025 को रात्रि 11:30 बजे प्राप्त हुई। 

सूचना प्राप्ति पर तत्काल बोरदेही थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक रामकिशोर नगोटिया एवं पायलेट देवधर पारखे ने मौके पर पहुँचकर बालक को संरक्षण में लिया। 

डायल 112/100 जवानों ने बालक को एफ आर व्ही वाहन से साथ लेकर आसपास परिजन की तलाश एवं पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिलने पर बालक को थाने लेकर आए । जहाँ कुछ देर बाद बालक के परिजन उसे ढूँढते हुए थाने आए। 
प्राप्त जानकारी अनुसार बालक मनीराम पिता शिवराम धुर्वे ग्राम उमेनडोल कारोपानी का रहने वाला है जो गलती से बस में बैठकर बोरदेही पहुँच गया था ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper