जिला विधिक सहायता अधिकारी ने किया जिला जेल खरगोन का निरीक्षण
विधिक साक्षरता शिविर में बंदियों बताएं उनके अधिकार
दीपक तोमर
खरगोन। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अखिलेश जोशी के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय मंडलेश्वर के जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेश मंडलोई द्वारा जिला जेल खरगोन का जेल निरीक्षण किया गया। साथ ही बंदियों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मंडलोई ने जेल में निरूद्ध बंदियों को उनके अधिकारों से अवगत कराया। साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता अधिवक्ता योजना की जानकारी प्रदान कर बंदियों से उनके अधिवक्ता के संबंध में पूछा गया। निरीक्षण के दौरान जिला जेल के विभिन्न बैरक में निरुद्ध बंदीगण के रहन-सहन, खान-पान, साफ-सफाई, स्वास्थ्य संबधित आदि विषयों के बारे में जानकारी ली। बंदियों से उनके प्रकरण से संबंधित समस्याओं को जानकार उचित सलाह दी गई। महिला बैरक का निरीक्षण कर निरुद्ध महिला बंदियों को उन्हें मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया।
इस दौरान जिला जेल अधीक्षक श्री विद्याभूषण प्रसाद, जेलर श्रीमती सुभद्रा ठाकुर, पेनल लायर श्री विनोद भालसे एवं कु.शायजा शेख, पैरालीगल वालेंटियर श्री नीलम ओमप्रकाश पगारे, श्री राजेश राठौर एवं जेल कर्मचारी उपस्थित रहे।

