क्षत्रिय खंगार समाज की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
शिवपुरी, क्षत्रिय खंगार समाज जिला शिवपुरी में जिला अध्यक्ष महेश प्रताप सिंह परिहार की अध्यक्षता में और जिला प्रभारी मजबूत सिंह परिहार के नेतृत्व में समाज की बैठक संपन्न हुई जिला शिवपुरी में जिसमें क्षत्रिय खंगार समाज के शिवपुरी जिले के विभिन्न क्षेत्रों से समाज बंधु उपस्थित हुए जिन्होंने मां गजानन के चरणों में एवं महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव के चरणों में पुष्प अर्पित कर अपना अपना सुझाव रखा और कुछ विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जैसे समाज में एकता अखंडता बनी रहे और समाज उत्थान की तरफ आगे बढ़े और शिवपुरी जिले में महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव की प्रतिमा अष्टधातु से बने और इसके लिए हम सभी समाज बंधुओ को घर-घर से धातु एकत्रित करना है और हम सभी को शिक्षा संस्कार , नशा मुक्त समाज और बच्चों के उज्जवल भविष्य की चिंता करते हुए समाज का विकास करना है ना की सामाजिक पदों को लेकर एक दूसरे से विरोधाभास की स्थिति पैदा नहीं करना है और समाज के उत्थान और कल्याण के लिए क्षत्रिय खंगार समाज में 5 अक्टूबर 2024 से अखंड ज्योति धर्म यात्रा चल रही है जिससे समाज में आपसी मन मनमुटाव और विरोधाभास खत्म होते हुए समाज को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए सकारात्मक ऊर्जा का निर्वाहन हो रहा है और घर-घर में माता गजानन की ज्योति जले और हम सब समाज बंधु एक रहे ऐसे विभिन्न पहलुओं पर समस्त समाज बंधुओ ने एवं जिला अध्यक्ष महेश परिहार ने उद्बोधन दिया और उपस्थित सभी समाज बंधुओ का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपना अमूल्य समय मीटिंग में आकर मीटिंग को सफल बनाया धन्यवाद जिले स्तर पर हर महीने बैठक होना चाहिए
एवं हिंदू नव वर्ष की एक दूसरे से गले मिलकर एक दूसरे के लिए शुभकामना एवं बधाई दी समाज के संरक्षक डॉक्टर श्री परमानंद बाबूजी से सप्रेम भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया एवं पूर्व जिला अध्यक्ष काशीराम परिहार बाबू की धर्मपत्नी के दुखद निधन पर उनके घर पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की समाज में आध्यात्मिक और विचारों का शुद्धिकरण हो ऐसे मुख्य बिंदुओं पर दशरथ परिहार और कपिल परिहार बदरवास ने अपना अपना वक्तव्य रखा और समाज को मार्गदर्शन किया हम सब के विचार एक हो और मीटिंग में पधारे हुए बैठक में उपस्थित समाज बंधु मानसिंह परिहार मदन सिंह परिहार बाबूजी, सरदार परिहार विधायक प्रतिनिधि खनियाधाना, गोलू खंगार जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती आरती परिहार जिला अध्यक्ष युवा महिला मोर्चा ,हरिओम परिहार जिला मीडिया प्रभारी, मानसिंह परिहार पत्रकार, राजकुमार तरावली, रामसेवक परिहार सरपंच इंदार मुकेश परिहार ब्लॉक अध्यक्ष बदरवास, महेंद्र परिहार अरुण परिहार हेमंत परिहार ब्लॉक अध्यक्ष पोहरी ,मनोज परिहार ब्लॉक अध्यक्ष खनियाधाना , पहाड़ सिंह जिला सचिव, सतीश परिहार जिला सह सचिव राजपाल परिहार अरविंद परिहार लोटना पप्पू परिहार, सभ्भू सिंह, रामसिंह परिहार, सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं उनकी टीम एवं समस्त समाज बंधु सभी क्षत्रिय खंगार समाज बंधुओ का हृदय से बहुत बहुत आभार। आपका सेवक महेश प्रताप सिंह परिहार जिला अध्यक्ष क्षत्रिय खंगार समाज जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश