नहीं थम रहा सिलसिला.. फिर दिल्ली के छह स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मि...
दीपक वाड़ेकर
नगर प्रतिनिधि
इंदौर शहर भर में शिव भक्तों द्वारा लगातार कावड़ शिव डोला शिव भजन कीर्तन सावन माह में लगातार संचालित हो रहे हैं।उसी तर्ज पर अरेंडिया गांव से देव गुराडिया शिव मंदिर तक कावड़ यात्रा निकली।जहां बड़ी तादाद में शिव भक्त कावड़ लेकर निकले।जहां शिव भक्ति में डूबे भक्त धूम धाम चले।रस्ते भर शिव भक्त कावड़ियों का स्वागत हुआ।वही राष्ट्रीय बजरंग दल से जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमावत और समस्त समाज सेवियों द्वारा शिव भक्त कावड़ियों का हार फुल माला से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। आयोजन में बड़ी तादाद में मात्र शक्तियों द्वारा भी कावड़ का हिस्सा बनी। सभी ग्राम वासियों सेवा में तत्पररहे। समाजसेवी सहित हिंदू संगठन के प्रमुख भी मौजूद थे।
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई