मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री डॉ . मोहन यादव जी के बड़े भाई आदरणीय श्री नन्दकिशोर यादव जी से मंडल मीडिया प्रभारी राम कश्यप प्रजापति कुम्हार समाज के हितों के लिए उनसे सहयोग करने का आग्रह किया

  • Share on :

पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर :- ग्राम जाख्या
मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री डॉ . मोहन यादव जी के बड़े भाई आदरणीय श्री नन्दकिशोर यादव जी का इंदौर के ग्राम जाख्या में पटेल मौसम निगम के निज निवास पर पधारे 
विधानसभा 1 के गुरु टेकचंद मंडल में मंडल मीडिया प्रभारी राम कश्यप ने साफ़ा बाँधकर एवं राम नाम का दुपट्टा पहनाकर स्वागत एवं सौजन्य भेंट की और प्रजापति कुम्हार समाज के हितों के लिए उनसे सहयोग करने का आग्रह किया
जैसे कि इलेक्ट्रिक चाक मिट्टी मिक्सिंग मशीन लीज पर काम करने के लिए ज़मीन 
ईट बनने की मशीन सरकारी मुद्रा लोन या औद्योगिक लोन और अगर इन योजनाओं का लाभ पहले से है तो उसे और आसान किया जाना चाहिए जिससे कि किसी भी व्यक्ति की योजना का लाभ लेने में असुविधा ना हो
 और जब दुर्गा माता जी पर्व ,गणेश चतुर्थी पर्व , दिवाली पर्व जैसे त्योहार आते हैं तो कुम्हार समाज के व्यापारी को बाजार में जो की कहीं सालों पूर्वजों के टाईम से दुकान लगते आते है उन्हें सामान पूर्वक दुकान लगाने दे 
बुरा जब लगता हैं तब वह सात आठ महीने पहेले से उस कम को करता है तो उसे कोई खरीदने उसके घर नहीं जाता है उसे बाजार में ही आना पड़ता हैं और त्योहारों के टाईम पे लोग भी बाज़ार जाना पसंद करते हैं।  

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper