डॉ हर्ष मेहता बने जीसो के राष्ट्रीय महामंत्री एवं म.प्र. प्रभारी

  • Share on :

जैन इंटरनेशनल सेवा फाउंडेशन द्वारा सुप्रीम कोर्ट के प्रख्यात अधिवक्ता डॉ. हर्ष मेहता को मुंबई के १२०० जैन संघों के समग्र जैन महासंघ प्रमुख प्रख्यात उद्योगपति श्री वीरेंद्र पी जैन सा , जीसो के इंटरनेशनल चेयरमैन श्री सुरेश पूनमिया जी, श्री महेंद्र भाई जैन द्वारा मुंबई मुख्यालय पर राष्ट्रीय महामंत्री एवं मध्यप्रदेश प्रभारी नियुक्त  किया गया है।

फाउंडेशन के केंद्रीय पदाधिकारियों ने बताया कि डॉ. हर्ष मेहता लंबे समय से विधि क्षेत्र, सामाजिक सेवा, युवा मार्गदर्शन तथा जैन दर्शन के प्रचार-प्रसार से जुड़े विभिन्न आयामों में सक्रिय एवं प्रभावी भूमिका निभाते रहे हैं। उनकी प्रशासनिक क्षमता, संगठन निर्माण की योग्यता और सेवा भावना को देखते हुए सर्वसम्मति से उन्हें यह दायित्व सौंपने का निर्णय लिया गया।

जैन इंटरनेशनल सेवा फाउंडेशन का मानना है कि डॉ. हर्ष मेहता के नेतृत्व में संगठन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा राहत, युवा सशक्तिकरण, नैतिक व आध्यात्मिक जागरण जैसी विविध सेवात्मक योजनाओं को और अधिक सुदृढ़, व्यापक एवं संगठित रूप से क्रियान्वित किया जा सकेगा, जिससे जैन समाज सहित समस्त समाज में सेवा और करुणा के मूल्यों को नई ऊर्जा प्राप्त होगी।

इस अवसर पर फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने डॉ. हर्ष मेहता को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आशा व्यक्त की कि उनकी नियुक्ति से संगठन की कार्यक्षमता, राष्ट्रीय उपस्थिति एवं जन-भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि होगी तथा आने वाले समय में अनेक नवीन सेवा परियोजनाओं का मार्ग प्रशस्त होगा।
मात्र ३१ वर्ष की आयु में श्री मेहता अनगिनत संस्थाओं में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सेवाए प्रदान कर रहे हैं । जैन इंटरनेशनल सेवा फाउंडेशन ने सभी मीडिया संस्थानों, सामाजिक संगठनों एवं जैन समाज के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे डॉ. हर्ष मेहता के नेतृत्व में संचालित होने वाली सेवा एवं जनकल्याण की पहलों को व्यापक स्तर पर समाज तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान करें।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper