नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोनीत होने पर डॉ. सुकेश झवर का सम्मान

  • Share on :

भारत की विश्वसनीय सहकारी संस्था बुलढाणा अर्बन संस्था द्वारा धार रोड स्थित कीमती गार्डन पर अध्यक्ष डॉ. सुकेश जी झवर  का नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोनीत होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें संस्था से जुड़े समनीय गणो की मौजूदगी में सम्मान समारोह की शुरुआत की गई। 
 भारत की विश्वसनीय सहकारी संस्था बुलढाणा अर्बन के मध्य प्रदेश विभाग द्वारा संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष माननीय डॉक्टर श्री सुकेश जी झवर का सम्मान समारोह एवं मिलन समारोह का आयोजन शाम 6:00 बजे आयोजित किया गया ।इस अवसर पर (सांसद)माननीय श्री शंकर  लालवानीजी एवं (विधायक) श्रीमती मालिनी गौड़ जी  एवं अमरेश जी बियानी (अध्यक्ष क्लॉथ मार्केट को ऑपरेटिव बैंक इंदौर) प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता गण, पत्रकार मित्र, व्यापारीगण, स्वर्णकार गण  एवं अनेक सामाजिक संगठन  द्वारा माननीय डॉक्टर सुकेश जी झंवर का स्वागत पुष्पमाला एंव पुष्प गुच्छ द्वारा किया गया ।इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये एवं आदरणीय सुकेश जी झंवर जी ने अपना मार्गदर्शन प्रदान किया!इस अवसर पर बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य ,व्यापारी, शहर के गणमान्य नागरीक एवं क्षेत्र प्रबंधक श्री राजेश जी झंवर ,शाखा प्रबंधक एवं विभाग  के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper