चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, बस रोक यात्रियों की जान बचाई,खुद को नहीं बचा सके
रतलाम/जावरा । रतलाम में एक ड्राइवर को बस में हार्ट अटैक आ गया। उसने बस रोककर यात्रियों की जान बचा दी, लेकिन खुद को नहीं बचा सका। ड्राइवर की मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह मंदसौर रोड की है।
जानकारी के मुताबिक जफर मेव (50) निवासी मदीना मसजिद के पास शहर सराय क्षेत्र रतलाम बस ड्राइवर थे। शुक्रवार सुबह उनको चलती बस में सीने में दर्द उठा। उन्होंने सूझबूझ से तुरंत बस को रोड किनारे रोक दिया। जफर दर्द से कराहते हुए बेसुध होकर स्टेयरिंग पर गिर पड़े। साथी कंडक्टर दिलीप कुमार व अन्य लोगों ने जफर को तुरंत रतलाम सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। समय पर बस रोकने से सभी यात्री सुरक्षित हैं।
मीनाक्षी बस रतलाम से मंदसौर के बीच चलती है। ये महू बस स्टैंड रतलाम से सुबह 8.30 बजे मंदसौर के लिए रवाना हुई। बायपास पर डी-मार्ट के पास बस जफर को सीने में दर्द उठा।