पांचवीं मंजिल पर आग ने ली एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान

  • Share on :

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में मेट्रो स्टाफ क्वार्टर में आग लगने से पति-पत्नी और बच्चे समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। आग देर रात घर में रखे सामान की वजह से लगी। जिससे सो रहे परिवार को इसकी जानकारी नहीं हो सकी और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया।
देर रात आग की लपटों ने जब विकराल रूप ले लिया तो पड़ोसियों ने तुरंत दमकल कर्मियों को सूचित किया। जानकारी मिलने के बाद दमकल की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस दौरान दमकल कर्मियों के सामने चुनौती थी कि आग पांचवीं मंजिल में लगी थी, जिसके कारण अधिक समय लगा। दमकलकर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया गया और अंदर देखा तो परिवार के तीन सदस्यों का शव जली हालत में पड़े थे।
दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर स्थित दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के आवासीय परिसर की एक इमारत में सोमवार देर रात आग लगने से एक दंपति और उनकी 10 वर्षीय बेटी की मौत हो गई।
साभार नवभारत टाइम्स 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper