जशोर में हिंदू पत्रकार राणा प्रताप बैरागी की हत्या, बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर बढ़ते हमलों से हड़कंप
ढाका। बांग्लादेश के जशोर क्षेत्र में सोमवार शाम 38 वर्षीय हिंदू व्यवसायी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह एक स्थानीय अखबार के कार्यकारी संपादक भी थे। हमलावरों ने उनके सिर में कई गोलियां मारीं और घटना के तुरंत बाद फरार हो गए। यह साफ नहीं है कि हत्या में कोई सांप्रदायिक एंगल था या नहीं, लेकिन यह घटना मुस्लिम बहुल देश में हिंदुओं के खिलाफ कई अपराधों के बीच में हुई है। पिछले तीन सप्ताह में बांग्लादेश के हिंदू समुदाय के 5 लोग अलग-अलग हिंसक घटनाओं में मारे गए हैं।
मृतक की पहचान राणा प्रताप बैरागी के रूप में हुई है। स्थानीय अखबार द डेली स्टार की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। बैरागी जशोर में केशबपुर उपजिला के अरुआ गांव के निवासी थे। वह मोनिरामपुर के कोपालिया बाजार में बर्फ बनाने की फैक्ट्री के मालिक थे। बैरागी नराइल से प्रकाशित स्थानीय अखबार ‘दैनिक बीडी खबर’ के कार्यकारी संपादक भी थे। बिजनेसमैन के खिलाफ अभय नगर पुलिस स्टेशन में एक मामला और केशबपुर पुलिस स्टेशन में 3 मामले पहले से दर्ज थे। सीनियर पुलिस अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गई।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

