इंदौर में दुबई के कास्मो कॉस्मेटिक्स ब्रांड की सौगात
सह संपादक अनिल चौधरी
इंदौर। दुबई के प्रसिद्ध कास्मो कॉस्मेटिक्स ब्रांड ने भारत में अपना पहला और सबसे बड़ा स्टोर इंदौर में शुरू किया है। यह ब्रांड दुनिया के करीब 90 देशों में अपनी उपस्थिति रखता है और अब इंदौर के ग्राहकों को भी इसकी इंटरनेशनल क्वालिटी के प्रोडक्ट्स बेहद किफायती दामों में मिल सकेंगे।
स्टोर की जानकारी देते हुए संचालक मुर्तजा सैफी ने बताया कि इंदौर अब ग्लोबल ब्यूटी ब्रांड्स का नया डेस्टिनेशन बनता जा रहा है, और कास्मो कॉस्मेटिक्स का आगमन शहरवासियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की खरीदारी का एक नया अनुभव लेकर आया है।कास्मो कॉस्मेटिक्स की सबसे बड़ी खासियत इसकी हाई क्वालिटी और मिनीमम प्राइस रेंज है। पर्सनल केयर की पूरी सीरीज़ उपलब्ध है, जिनकी गुणवत्ता अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरी उतरती है।

