एकल अभियान का पांच दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग हुआ सम्पन्न
महेन्द्र मालवीय/रणजीत टाईम्स
एकल अभियान संभाग मध्य भारत मालवा भाग अंचल खंडवा संच तुकईथड का वार्षिक आचार्य अभ्यास वर्ग समापन हुआ वर्ग में सभी आचार्यों को किस प्रकार समाज हित में कार्य करना चाहिए धर्म हित का कार्य करना सिखाया गया जिसमें संच तुकईथड़ ओर दोइफोडिया के 27 आचार्यों ने प्रशिक्षण लिया,इस समापन सत्र में उपस्थित संभाग से श्रीमान नारायण जी ठाकुर मध्य भारत संभाग प्रशिक्षण प्रमुख उपस्थित रहे मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान गंगाराम जी मार्को जिला पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहे एवं श्रीमान राजेश जी मालवीय खंड चालक खकनार श्रीमान राहुल जी जाधव भाजापा जिला महामंत्री बुरहानपुर श्रीमान पिंटू किशोर सोनू भावसार संच समिति अध्यक्ष श्रीमान अशोक जी अन्ना समिति व्यवस्था प्रमुख श्रीमान केशव राम पटेल समिति सदस्य श्रीमान युवराज जी सच समिति सदस्य श्रीमान संजय जी चौहान वरिष्ठ भाजापा कार्यकर्ता श्रीमान सुभाष जी झोपे एवं अंचल गतिविधि प्रमुख श्रीमान रोहिदास जी चौहान अंचल व्यास श्रीमान रिताराम जी डुडवे संच प्रमुख नंदकिशोर चौहान कैलाश कलमें सभी आचार्य भैया दीदी उपस्थित रहे एवं समापन सत्र में श्रीमान नारायण जी के द्वारा एकल की परिकल्पना रखी गई एवं गंगाराम जी द्वारा आचार्य को मार्गदर्शन मिला एवं संच समिति द्वारा सभी आचार्यों को आशीर्वचन प्राप्त हुए संच समिति सदस्य द्वारा आभार व्यक्त किया गया समापन सत्र संपन्न हुआ।

