पिछोर के ग्रामीण अंचल में 33 के.व्ही. लाईनों के रखरखाव कार्य के चलते रहेगी बिजली बंद
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर (शिवपुरी) मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछोर 220 केव्ही उपकेंद्र से निकलने वाली 33/11 केव्ही फीडर की लाइनों का रखरखाव कार्य किया जाना है। जिससे पिछोर अंचल के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में दिनांक बार 33 के0व्ही0 लाईनों के रखरखाव कार्य समय सुबह 8 बजे से दोपहर 02 बजे तक रहेगा। जिससे 19 मई 2025 को मायापुर फीडर,20 मई को नयाचोराहा फीडर,21मई को खोड़ फीडर पर लाइनों पर कार्य किया जा रहा है जिससे प्रभावित क्षेत्र बामोरकला,झालोनी,गताझलकोई,खोड़,बाचरोंन,मायापुर,रही चौराहा,पिपरोदा, करारखेड़ा,नांद,आदि क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण इलाकों की सप्लाई बंद रहेंगी। प्रबंधक ने कहा की उपभोक्ता को होने वालीअसुविधा के लिए कंपनी खेद व्यक्त करती है तथा आवश्यकता अनुसार विद्युत कटौती के समय में भी परिवर्तन कर घटाया बढ़ाया जा सकता है।

