फीडरों के रखरखाव के चलते आज बंद रहेगी बिजली

  • Share on :

आशीष शर्मा 

सनावद-शहर वितरण केंद्र के तहत आने वाले 11 केवी चांदनीपुरा फीडर व 11 केवी ओंकारेश्वर फीडर का रखरखाव का काम रविवार सुबह 7 से सुबह 11 बजे तक किया जाएगा। इससे 11 केवी के दोनों फीडर के तहत आने वाले क्षेत्रों की बिजली बंद रहेगी। शहरी एई अमित ठाकुर ने बताया जीएसटी मार्ग, कासम कॉलोनी, खंडवा रोड, ट्रेंचिंग ग्राउंड, गुरुनानक रोड, स्कूल टेकड़ी, इस्लामपुरा, भील मोहल्ला, तहसील रोड, मंडलोई अवार, अहिल्या रोड, आंबेडकर गली, नदी पार, मेहबूबपुरा, वाटर वर्क्स रोड, आजाद रोड, चांदनीपुरा, ढोली मोहल्ला, इनपुन रोड, माली कॉलोनी, केपिटल कॉलोनी, भैरव कॉलोनी सहित आसपास की अन्य कॉलोनियों में बिजली सप्लाय बंद रहेगा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper