आरक्षक पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस ने पैर में मारी गोली, दो गिरफ्तार

  • Share on :

उज्जैन। उज्जैन में तीन संदिग्ध युवकों का पीछा करने पर एक आरक्षक की जिंदगी खतरे में पड़ गई। बदमाशों ने बाइक रोककर आरक्षक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में चाकू आरक्षक की पसली में लग गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 टीमें गठित की और मुखबिरों से भी बदमाशों की जानकारी जुटाई।
शनिवार सुबह 3-4 बजे पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जब घटना के दो आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर उज्जैन की ओर आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, पहले तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया, लेकिन बाद में बारिश के कारण कीचड़ से फिसल गए। इसके बावजूद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिससे एक आरोपी के पैरों में गोली लग गई। वहीं, दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरक्षक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की तलाश पुलिस की टीम द्वारा की जा रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि दो आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर सांवराखेड़ी ब्रिज से उज्जैन की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की और आरोपियों को पकड़ने के लिए माधव नगर थाना प्रभारी और नीलगंगा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।
जैसे ही आरोपी उज्जैन की ओर आने लगे, पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। आरोपियों ने पुलिस को देख अपनी बाइक तेज चलाने की कोशिश की, लेकिन बाइक फिसल गई और बदमाशों के पैर में चोट लग गई। इसके बावजूद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोलियां चलाई। इस दौरान एक आरोपी के पैरों में गोली लगी।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम महेश लोधी (26 वर्ष) और राहुल बोस (30 वर्ष) हैं। उन्हें पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और अन्य सामग्री जब्त की है। एक अन्य आरोपी शिव की तलाश जारी है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
साभार अमर उजाला

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper