कार्यक्रम का नामः उर्जात्सव 2K25 वार्षिक खेल, सांस्कृतिक एवं तकनीकी महोत्सव

  • Share on :

रिपोर्ट निखिल चौधरी
इंदौर। प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड रिसर्च (PIEMR), इंदौर, अपने वार्षिक खेल, सांस्कृतिक एवं तकनीकी महोत्सव उर्जात्सव 2K25 का आयोजन कर रहा है, जो विभिन्न खेल, तकनीकी और सांस्कृतिक गतिविधियों का अनूठा संगम है। इस महोत्सव की शानदार शुरुआत 5 मार्च 2025 को डैंगलर लॉन्च के साथ हुई, जिसके बाद 7 मार्च से 12 मार्च तक इंटर-हाउस स्पोर्ट्स फेस्ट के रोमांचक मुकाबले आयोजित किए गए।
तकनीकी महोत्सव की शुरुआत 6 मार्च 2025 से हुई, जो इंजीनियरिंग छात्रों को अपनी तकनीकी दक्षता दिखाने का एक व्यापक मंच प्रदान करता है। इस महोत्सव में प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा कार्यशालाएँ आयोजित की गईं, जिनमें शामिल हैं: EV सिमुलेशन -नितिन नागर, मैटलैब विशेषज्ञ, NVIDIA सर्टिफिकेशन श्री नीलेशचंद्र पिकल, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), नागपुर, IoT-सक्षम AI पावर्ड कंप्यूटर विज़न एप्लिकेशन (रास्पबेरी पाई के साथ हैंड्स-ऑन) श्री हिमांशु शर्मा, वैज्ञानिक, CSIR AMPRI. AR, VR और XR की क्षमताओं को अनलॉक करना श्री नागार्जुन वट्टी, IIT रुड़की प्रमाणित यूनिटी 3D डेवलपर, 3D प्रिंटिंग -राष्ट्रीय एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग सेंटर-वेस्ट के सहयोग से। इसके साथ ही, NITTTR, भोपाल स्थित SIEMENS लैब और शिवपुरी, ग्वालियर स्थित LUCAS NULLE लैब के तकनीकी दौरे छात्रों के लिए व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव प्राप्त करने का प्रमुख स्रोत साबित होंगे।
इसके अतिरिक्त, इस तकनीकी महोत्सव में 10 तकनीकी प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं, जिनमें शामिल हैं: राष्ट्रीय स्तर का हैकाथॉन "कोड ऊर्जा 1.0", मेकाथॉनः रैपिड प्रोटोटाइ‌पिंग प्रतियोगिता, तकनीकी क्विज़, प्रोजेक्ट प्रदर्शनी, इंजीनियरिंग और अनुप्रयुक्त विज्ञान में उभरते रुझान स्नातक/स्नातकोत्तर शोध प्रतियोगिता, सर्किट डिज़ाइन चैलेंज । छात्रों की ज्ञानवृद्धि और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न संगोष्ठियाँ भी आयोजित की जा रही हैं, जिनमें शामिल हैं: कृषि रोबोटिक्स और कंप्यूटर विज़न - डॉ. राधारमण मिश्रा, BITS पिलानी, बड़े कैंपस के लिए जल एवं अपशिष्ट प्रबंधन - इं. गोविंद पारचानी, छात्रों और संकाय सदस्यों के लिए वित्त पोषण के अवसर श्री अमनदीप श्रीवास्तव, IIT इंदौर, दृष्टि फाउंडेशन, भविष्य के लिए अपनी कौशल और प्रौद्योगिकी का नवाचार करें - श्री अनुपम भट्टाचार्य, टाटा टेक्नोलॉजीज
सांस्कृतिक महोत्सव की शुरुआत 22 मार्च को पारंपरिक दिवस के साथ हुई, जिसमें रैंप वॉक का आयोजन किया गया। इसके बाद कवि सम्मेलन और 28 एवं 29 मार्च को भव्य मंच पर शानदार प्रस्तुतियाँ होंगी, जिनमें इंटर कॉलेज सोलो सिंगिंग, इंट्रा और इंटर कॉलेज ग्रुप डांस, डांस ड्रामा शामिल हैं। सांस्कृतिक महोत्सव की विशेष आकर्षण बैंड परफॉर्मेंस और मेगा डांस इवेंट होंगे। साथ ही, शैक्षणिक उत्कृष्टता और खेल में उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्र भी सम्मानित किए जाएंगे।
प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के प्रबंधन प्राधिकरणों के मार्गदर्शन में उर्जेत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, जिससे छात्रों को अपनी तकनीकी और अन्य प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का मंच मिलता है। डॉ. मनोजकुमार देशपांडे, वरिष्ठ निदेशक, PIEMR ने डॉ. देविश जैन, चेयरमैन, और इंजीनियर केतन जैन (प्रेस्टीज ग्रुप) के समर्थन और प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper