बिना लाईसेंस की पार्टी पर आबकारी की कार्रवाई
आदित्य शर्मा
इंदौर। कलेक्टर महोदय जिला-इंदौर , श्रीमान शिवम वर्मा जी के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी जी के द्वारा दिये निर्देशानुसार तथा कंट्रोलर महोदय देवेश चतुर्वेदी,डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती प्रीति चौबे एवं सी के साहु के नेतृत्व में दिनांक-12/12/2025 को
वृत्त- मालवा मिल अ, ब, राज मौहल्ला, भौई मौहल्ला की टीम के द्वारा क्षेत्रीय रहवासियों की शिकायत पर निपानिया क्षेत्र स्थित पिनैकल ड्रिम बिल्डिंग में अवैध रुप से संगृहित कर रखी अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।
आज की कार्यवाही में बिल्डिंग के फ्लैट से 20 बोतल विदेशी मदिरा व्हिस्की बरामद कर 2 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपीयों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।जब्त मदिरा की कुल कीमत 33500/- रुपए रही।
आज की कार्यवाही में आरक्षक श्री अरविंद शर्मा, श्री विपुल खरे , श्री विक्रम यादव, श्री विजय सोलंकी का सराहनीय योगदान रहा ।

