अवैध भांग फैक्ट्री पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 300 किलो भांग जब्त, दो गिरफ्तार
राजेश धाकड़
इंदौर जिले में अवैध नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के आदेश और सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशन में छावनी वृत की टीम ने नायता मुंडला रोड स्थित एक गोदाम में दबिश देकर 300 किलोग्राम अवैध भांग जब्त की है।
यह गोदाम रेनबो पोलिमर्स फैक्ट्री के पीछे स्थित था, जहाँ से भांग की पत्ती, बुरादा व पिसी हुई भांग के साथ-साथ भांग पीसने की एक बड़ी मशीन भी बरामद की गई।
इस कार्रवाई में दो आरोपी—बबलू सोलंकी और राकेश अवासिया—को मौके से गिरफ्तार किया गया है। दोनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। अधिकारियों को आशंका है कि इस मामले में कोई बड़ा गिरोह शामिल हो सकता है।
यह कार्रवाई आबकारी कंट्रोलर श्री देवेश चतुर्वेदी और सजिआअ आर.सी. डाबर के मार्गदर्शन में वृत छावनी के उपनिरीक्षक कमलेश सोलंकी, वृत राजमोहल्ला के उपनिरीक्षक मनमोहन शर्मा और टीम द्वारा की गई।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

