जैन समाज में हुआ नेत्रदान
दीपक तोमर
मंडलेश्वर। श्री जीवनचंद जी जैन के निधन के पश्चात उनके पुत्र मनोज जैन एवं भतीजे समीर जैन ने धामनोद के समाजसेवी राकेश जैन एवं सोनू गांधी से संपर्क कर नेत्रदान की इच्छा जाहिर कि इन्होंने धामनोद के रोटरी क्लब के नेत्रदान देहदान प्रभारी प्रकाश राठौड़ संपर्क किया धामनोद में डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने पर श्री राठौड़ ने खरगोन जिला चिकित्सालय सीएमएचओ डॉ एम एस सिसोदिया से संपर्क किया। उन्होंने खरगोन के नेत्र चिकित्सा सहायक श्री उदय सिंह जी राठौड़ एवं वार्ड बाय दीनानाथ जी गुप्ता को सरकारी वाहन से भेज कर नेतदान को रात 12:30 बजे संपन्न कराया श्री राठौर ने बताया किया कर्निया एमके आई बैंक इंदौर भेजा जाता है कार्निया डेवलप होने के पश्चात 4 से 6 लोगों के अंधेरे जीवन में रोशनी प्रदान करता है ।मंडलेश्वर के जैन परिवार को इस दुख की घड़ी में साहसिक निर्णय लेने पर धामनोद की सामाजिक संस्थाओं ने धन्यवाद प्रेषित किया।


