आंधी तूफान से किसानों की फसलें हुई चौपट, केले की फसल हुई नष्ट

  • Share on :

किसान मुवावजे की कर रहे हैं मांग
शिवकुमार राठौड़ कसरावद 
कसरावद. हवा आंधी तूफान ने फिर एक बार किसानों की मेहनत पर पानी फेरा है किसानों को एक बार फिर से प्रकृति की चोट का शिकार होना पड़ा है तो वही कसरावद तहसील क्षेत्र के मगरखेड़ी पिपलझोपा खड़कवानी बलगांव बालसमुद ढालखेडा क्षेत्र में केले की फसलों का काफी नुकसान हुआ है।वही
 मगरखेड़ी क्षेत्र में चली मंगलवार को आंधी तूफान से किसानों की फसलों का काफी नुकसान हुआ है।वही हम बात करे ग्राम मगरखेड़ी के गौतम पटेल के खेत में लगे चार बीघा की केले की फसल आंधी तूफान में पूरी तरह से नष्ट हो गई है। जिसमें करीब चार हजार पौधे लगे हुए थे। जिसे लेकर सारे किसानों में निराशा छा गई है।
मंगलवार की शाम की आंधी आफत की बरसात लेकर आई है जिससे की किसानों की हालत खराब कर गई है तो वही ग्राम में बलीराम पटेल  गणेश पटेल घनश्याम पटेल भुवानीराम पटेल पीपलझोपा में राकेश धनगर सहित ग्राम खड़कवानी के चांद खान रूबाब खान की केले की फसल भी प्रभावित हुई।हवा आंधी से केले के पौधे आड़े गिर गए हैं।पूरे साल में किसानों को अच्छे फसल की उम्मीद लगी हुई थी जो की वह भी खत्म हो चुकी है।साथ ही किसानों ने सरकार से मुआवजा राशि की मांग भी की गई है।वही क्षेत्र में हल्का पटवारी दया पाटिल ने बताया की किसानों की फसलें आंधी तूफान से प्रभावित हुई है पंचनामा बनाकर उच्च अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा जाएगा जिससे सरकार से जो भी उचित मुआवजा राशि होगी दी जाएगी।
तो वही दूसरी ओर मंगलवार को चली आंधी तूफान में ग्राम मुंकदपुरा में योगेश जाधव के घर के बाहर खड़ी कार में पास के मकान की दीवार गिरने से पूरी कार क्षतिग्रस्त हो गई है।हवा आंधी के चलते अचानक से छत के ऊपर बनी दीवार गिरने से कार में नुकसान हुआ है।
वही मगरखेड़ी से भोंईदा जाने वाले मार्ग पर तेज हवा आंधी से रास्ते में कई पेड़ धराशाई हो गए।
जिससे रास्ता भी पूरी तरह से बाधित हुआ है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper