किसान आंदोलन ज्ञापन के बाद हुआ स्थगित, नाराज किसान समझाइश के बाद हटे

  • Share on :

रणजीत सिंह ठाकुर 
 खरगोन। राऊ खलघाट फोरलेन पर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ मालवा निमाड़ के आव्हान पर 1 दिसंबर को सुबह से अपनी मांगों को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन को देर रात जिला प्रशासन को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप कर कलेक्टर के आश्वासन के बाद धरने को स्थगित किया गया। हालांकि संगठन के आंदोलन स्थगित करने से कुछ किसान नाराज हो गए और सड़क पर बैठे रहे जिसे पुलिस द्वारा समझाइश देकर देर रात यातायात को सुचारू रूप से चालू किया गया। धार जिला कलेक्टर ने आंदोलन स्थगित के बाद किसानों को धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया हैं कि जल्द ही किसानों के प्रतिनिधि मंडल को दिल्ली भेज कर केंद्र सरकार के सामने उनकी मांगे राखी जाएगी। आंदोलन स्थगित करने के बाद नाराज किसानों को खुद एसपी ने समझाइश देकर राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू रूप से चालू करवाया गया हैं। एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि, पूरे दिन हुए घटनाओं की जांच की जाएगी और वीडियो फोटोज देखने के बाद शिकायत के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।फिलहाल आंदोलनकारियों द्वारा आंदोल को स्थगित कर दिया गया हैं और नाराज किसानों को समझाइश देकर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया गया हैं।
इनका कहना है 
राष्ट्रीय किसान संघ मालवा निमाड़ के आह्वान पर किसानों के द्वारा जो धरना प्रदर्शन जारी था वो रात को स्थगित हो गया है, किसान भाईयों की जो मांगे केंद्र सरकार से थी उन मांगों से संबंधित ज्ञापन किसानों ने सौंपा है माननीय मुख्यमंत्री जी ने किसानों की हर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए है 
किसान समझाइश के बाद धरना स्थगित कर अपने अपने गंतव्य को लौट गए हैं 
प्रियंक मिश्र कलेक्टर धार

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper