नहर किनारे बनी खन्तीयो पर जेसीबी मशीन से अवैध समतलीकरण कर बनाया जा रहा खेत
गोटेगांव संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में देखने को आ रहा है कि रानी अवंती लोधी बरगी परियोजना विभाग एवं उनके अधिकारियों द्वारा बनाई गई नहरो में बनी माइनर सब माइनरों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे कहीं पर जर्जर हालत में है तो कहीं झाड़ी-झंकार उग रहे हैं, तो कहीं पर नहर किनारे बनी खन्तीयो पर जेसीबी मशीन से समतलीकरण कर खेत बनाकर अवैध कब्जा किया जा रहा है जबकि विभाग में साफ सफाई से लेकर मेंटेनेंस के लिए लाखों और करोड़ों रुपए का फंड आता है ताकि नहरों का मेंटेनेंस कर रखरखाव कर सके, लेकिन विभाग में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कहीं ध्यान नहीं दिया जाता, आपको बता दें की ऐसा ही एक मामला सामने आया है जोकि गोटेगांव तहसील अंतर्गत करकबेल स्थित करकबेल माइनर नहर से कंधरापुर,डूडी सिमरी सब माइनर नहर के किनारे बनी खन्तीयो को कुछ लोगों द्वारा जेसीबी मशीन चलवाकर समतलीकरण कर खेत बनाने का कार्य किया जा रहा है वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर के किनारे बनी खन्तीयो में समतलीकरण करने के साथ-साथ बाजू में बनी नहरो को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से जेसीबी मशीन लगाकर खन्तीयो को समतलीकरण कर खेत बनाकर कब्जा करने का कार्य किया जा रहा है, सबसे बड़ी विडम्बना यह है इस अवैध अतिक्रमण को रोकने यहां पर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे, इस मामले में स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जेसीबी से किए जा रहे समतलीकरण पर तत्काल रोक लगाएं जाने के साथ-साथ कब्जा करने वाले कब्जाधारीयों पर वैधानिक कार्यवाही संबंधित विभाग द्वारा की जाए।
इनका कहना
आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है में दिखवाता हूं अगर वहां पर किसी के द्वारा जेसीबी चलाकर कब्जा किया जा रहा है तो उसे नोटिस जारी कर जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
पी.के चौरसिया
अनुविभागीय अधिकारी रानी अवंतीबाई लोधी बरगी करकबेल