धनावत के नेतृत्व में पूर्व मंत्री विधायक जयवर्धन सिंह का बिचोली में आत्मीय स्वागत

  • Share on :

महू-इंदौर- जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया ग्राम भिचौली में बायपास पर मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह का आत्मीय स्वागत किया उन्होंने चर्चा के दौरान कहा महू विधानसभा में कांग्रेस का परचम लहराना है आप मेहनत करते रहो मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से ललित मीणा उज्जैन,जुगनू जादवसिंह धनावत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता घनश्याम यादव, लोकेश धनावत,संजू परमार,अर्जुन मीणा, शिवम सिंह,सूर्यदेव सिंह इत्यादि जनों ने अभिनंदन किया और भिचौली आने का न्योता भी दिया इस पर उन्होंने स्वीकार करते हुए धनावत का मोबाइल नंबर लेकर कहा आप जब बुलाओगे मैं हाजिर हो जाऊंगा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper