निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर पीड़ित मानवता की सच्ची सेवा - जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान
देपालपुर से दरबार सिंह ठाकुर
देपालपुर(इंदौर)। रविवार, 23 नवंबर को काज़ी हाउस, देपालपुर काज़ी मोहल्ला में अरबिंदो हॉस्पिटल इंदौर के सहयोग से निःशुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप का सफल आयोजन तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के अध्यक्ष व जिला न्यायाधीश माननीय श्री हिदायत उल्ला खान के मुख्य आतिथ्य एवं शहर क़ाज़ी जनाब अब्दुल माजिद फ़ारूकी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने कहा कि समय पर रोगों की पहचान, जन-जागरूकता और चिकित्सा सुविधाओं तक सहज पहुंच समाज के स्वास्थ्य सुरक्षा कवच का महत्वपूर्ण आधार है। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मानवता की सच्ची सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व का सर्वोत्तम उदाहरण हैं।
इस स्वास्थ्य शिविर में अरबिंदो हॉस्पिटल की विशेषज्ञ चिकित्सक टीम डॉ.कार्तिक तोमर (मेडिसिन), डॉ. शेफाली (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. शीतल (स्त्री रोग विशेषज्ञ)ने विभिन्न रोगों का परीक्षण कर परामर्श दिया। हेल्थ कैंप में करीब 100 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और उन्हें सभी सेवाएँ पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।
कार्यक्रम में डा. अब्दुल मन्नान, पार्षद रवि चौरसिया, सोमिल मेहता,मोहम्मद फारूख, अफज़ल फ़ारूकी, गुलरेज़ फ़ारूकी, अवैज़, अकमल, डा. राशिद अली, फ़रहान अली, शाहिद फ़ारूकी, एडमिन कृष्णकांत यादव, पी.आर.ओ. रोहित सिंह, ललित चौधरी, अरुण पाण्डेय, राहुल शर्मा मंगला सचिन सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कैंप में चिन्हित ज़रूरतमंद मरीजों के लिए मोतियाबिंद के ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के तहत अरबिंदो हॉस्पिटल, इंदौर में निःशुल्क कराए जाएंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहर क़ाज़ी अब्दुल माजिद फ़ारूकी ने सभी चिकित्सकों, आगंतुकों तथा सहयोगियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

