हिंदू लड़कियों को फँसाने वाला गैंग SIT की जाँच में बेनकाब, 64 अश्लील वीडियो और धर्मांतरण की साजिश का खुलासा

  • Share on :

राजेश धाकड़
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर एक मुस्लिम गैंग द्वारा हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फँसाकर उनका यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण कराने का खुलासा हुआ है। मामले की जाँच कर रही SIT ने गैंग के सरगना फरहान के मोबाइल फोन से 64 अश्लील वीडियो बरामद किए हैं, जिनमें से 58 वीडियो एक ही कॉलेज – TIT कॉलेज – की छात्राओं के बताए जा रहे हैं।
गैंग में बहन की भूमिका भी उजागर
रिपोर्ट्स के अनुसार, फरहान की बहन जोया भी इस पूरे गैंग का हिस्सा थी। वह लड़कियों को अपने भाई और उसके साथियों के लिए फँसाने का काम करती थी। जब कोई लड़की बातचीत बंद कर देती थी, तो जोया खुद उसे धमकी देती थी कि वह उसका वीडियो वायरल कर देगी। एक ऑडियो क्लिप में जोया कहती सुनाई दी – "भाई (फरहान) बाद में करेगा, मैं पहले वायरल करूँगी तेरा वीडियो।"
कलमा पढ़वाना और रोजे रखने के लिए मानसिक दबाव
SIT की रिपोर्ट बताती है कि फरहान और उसके साथी लड़कियों को कलमा पढ़वाते थे और उन्हें इस्लामिक विचारधारा से प्रभावित करने की कोशिश करते थे। वे उन्हें रोजा रखने, इस्लाम की दुआओं की ताकत, और हिंदू धर्म के खिलाफ बातें करते हुए मानसिक रूप से ब्रेनवॉश करते थे।
शेयर ट्रेडिंग और आर्थिक शोषण
जाँच में यह भी खुलासा हुआ है कि फरहान ने दो लड़कियों के बैंक खातों से शेयर मार्केट में लेन-देन किया। कुल ₹15 लाख से अधिक का लेन-देन इन खातों से हुआ। वहीं फरहान के निजी खातों में ₹50 लाख तक का लेनदेन मिला है। माना जा रहा है कि यह रकम लड़कियों को फँसाने और ब्लैकमेल करने जैसे कार्यों में खर्च की जाती थी।
फरहान का कबूलनामा
पुलिस पूछताछ में फरहान ने कबूला कि उसे अपने कृत्यों पर कोई पछतावा नहीं है। उसने कहा कि वह इसे ‘सवाब’ का काम मानता है और इसे इस्लाम के नजरिए से सही ठहराता है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
अब तक इस मामले में फरहान समेत पाँच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि एक अब भी फरार है। SIT और पुलिस मिलकर उसे पकड़ने के प्रयास कर रही है। जाँच में और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper