“दिव्यांग जनों को अवसर दें, उनकी प्रतिभा निखर कर चमत्कार करेगी“

  • Share on :

दिलीप पाटीदार 
धार। विश्व दिव्यांग दिवस पर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा ने कहा कि दिव्यांग जनों की प्रतिभाओं को पहचाने और उनको बेहतर अवसर दें। दिव्यांग जनों द्वारा खेल के क्षेत्र में देश का नाम दुनिया में रोशन किया है। इसलिए हर क्षेत्र में दिव्यांगजनों को अवसर मिले यह हमारी मंशा है। जिला शिक्षा केंद्र धार द्वारा आयोजित इस समारोह में जिलेभर से आए दिव्यांग विद्यार्थियों की उपस्थिति ने वातावरण को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया।
 कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे जिला न्यायाधीश प्रदीप सोनी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोली एवं प्रस्तुत किए गए नृत्य की प्रशंसा की। उन्होंने दिव्यांगजन हितैषी विधिक प्रावधानों की जानकारी देते हुए कहा कि समाज के सहयोग और जागरूकता से ही उनके जीवन में वास्तविक बदलाव लाया जा सकता है। कार्यक्रम में बच्चों का उत्साहवर्धन करने और पुरस्कार वितरण के लिए पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी भी अतिथि के रूप में शामिल हुए, बच्चों को पुरस्कृत किया और उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह में अतिथियों ने स्वयं दिव्यांग विद्यार्थियों को भोजन परोसा। आयोजन में समाजसेवी हेमसिंह पटेल, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा, विकासखंडों के दिव्यांग शिक्षा प्रभारी एवं शिक्षक मौजूद रहे।
  कार्यक्रम में मूक-बधिर छात्रावास बरमखेड़ी के विद्यार्थियों की देशभक्ति गीत पर प्रस्तुत नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा। जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए दिव्यांग विद्यार्थियों ने नृत्य, चित्रकला, रंगोली, चेयर रेस और अन्य खेलकूद गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper