सुदर्शन न्यूज में भव्य शस्त्र पूजन — शौर्य और संकल्प से भारत माता की अखंडता की रक्षा का संकल्प
राजेश धाकड़
सुदर्शन राष्ट्र निर्माण संगठन द्वारा 500+ हिंदू वीरों की उपस्थिति में हुआ आयोजन, धर्मयोद्धा डॉ. सुरेश चव्हाणके ने कहा — “शस्त्र केवल लोहे के हथियार नहीं, बल्कि राष्ट्र और धर्म की रक्षा का संकल्प हैं।”
नई दिल्ली इंदौर।सुदर्शन न्यूज के मीडिया मंदिर में सुदर्शन राष्ट्र निर्माण संगठन द्वारा आयोजित शस्त्र पूजन का भव्य कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति और सनातन परंपरा की अद्भुत मिसाल बन गया। इस अवसर पर देशभर से आए 500 से अधिक हिंदू वीरों ने एक साथ शस्त्र पूजन कर भारत माता की अखंडता और धर्म की रक्षा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धर्मयोद्धा, हिंद केसरी और सुदर्शन न्यूज के प्रधान संपादक एवं सुदर्शन राष्ट्र निर्माण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुरेश चव्हाणके उपस्थित रहे। उनके साथ मंच पर राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. पवन आर्य सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
पदाधिकारियों की घोषणा
शस्त्र पूजन कार्यक्रम के दौरान संगठन विस्तार के अंतर्गत नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इनमें प्रमुख रहे राष्ट्रीय महामंत्री: श्री मुकेश पाण्डेय
राष्ट्रीय संयोजक (लीगल सेल): सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट श्री दिनेश शर्मा
दिल्ली NCR महामंत्री: श्री गोविन्द खटाना,पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष: श्री सौरव तोमर,दिल्ली NCR महिला अध्यक्ष: श्रीमती पूनम सिंह,मेरठ मण्डल अध्यक्ष: श्री जितेन्द्र उज्वल
डॉ. सुरेश चव्हाणके ने अपने उद्बोधन में कहा,शस्त्र हमारी सनातन परंपरा का गौरव हैं। यह केवल लोहे के हथियार नहीं, बल्कि राष्ट्र की रक्षा, धर्म की सुरक्षा और अन्याय के विनाश का संकल्प हैं। सुदर्शन परिवार ने शस्त्र पूजन कर यह घोषणा की है कि हम केवल कलम से नहीं, बल्कि शौर्य और संकल्प से भी भारत माता की अखंडता की रक्षा करेंगे।,जो धर्म के शत्रु हैं, उनके लिए शस्त्र हमारी ढाल भी हैं और प्रहार भी।”
सम्मान और आशीर्वचन
कार्यक्रम में उपस्थित सभी हिंदू वीरों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए निरंतर तत्पर रहेंगे।

